JUSCO: केबल कॉलोनी में पानी सप्लाई को लेकर विधायक के सत्याग्रह का मामला- एनसीएलटी के गाइडलाइन के अनुसार ही संभव: MD

Jamshedpur,15 Jan:केबल टाउन में पानी की आपूर्ति की मांग को लेकर विधायक सरयू राय के घोषित सत्याग्रह के बीच टाटा स्टील यूटिलिटीज इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज एंड लिमिटेड ( JUSCO) के प्रबंध निदेशक तरुण डागा ने कहा कि NCLT के निर्देश के अनुसार फिलहाल घर घर पानी के कनेक्शन की अनुमति नहीं है। केबुल कॉलोनी में बिजली पानी को लेकर लगातार मामले आ रहे हैं। हम अपने स्तर से जहां भी बिजली की जरूरत है पॉइंट के हिसाब से दे रहे है। केबुल कॉलोनी में जहां तक पानी का सवाल है केबुल कंपनी का मामला एनसीएलटी कोर्ट में लंबित है। इसलिए प्रबंधन एनसीएलटी के प्रतिनिधि से लगातार संपर्क में है। उनका जिस तरह से दिशानिर्देश आएगा उसके अनुसार काम किया जाएगा। विदित हो कि कल 16 जनवरी को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जुस्को के खिलाफ केबुल कॉलोनी में पानी की समस्या को लेकर जल आंदोलन करने वाले हैं। उससे पहले जुस्को एमडी ने अपनी बातों को रख कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने शहर वासियों को अपनी बात रखने का काम किया । टाटा स्टील यूटिलिटी इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड की ओर से आज टेली कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी के प्रबंध निदेशक तरुण डागा ने कहा कि टाटा स्टील के साथ मिलकर टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड शहर के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। शहरवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का सतत काम कर रही है। यह नियमित क्रमबद्ध नागरिक सेवा है जिसमें हमेशा कुछ न कुछ बाकी रहता है। श्री डागा ने कहा कि किसी भी शहर या राज्य के विकास में सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। कंपनी पिछले कई वर्षों से लगातार सड़कों के चौड़ीकरण का काम कर रही है। इस दौरान कई सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण में अतिक्रमण भी बाधाएं आती हैं लेकिन इसके बीच का रास्ता निकालते हुए शहर वासियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि बिष्टुपुर रोड हो या स्ट्रेट माइल रोड कदमा रोड समेत शहर की कई सड़कों की चौड़ीकरण का का काम चल रहा है। कई जगह निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है। लगातार शहरवासियों को बेहतर सड़क देकर जाम की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी जिन रास्ते में चौड़ीकरण में पेड़ बचाने की समस्या आती है उसे दूसरी जगह स्थानांतरित भी किया जा रहा है। कंपनी का यही प्रयास रहता है कि किसी भी तरह के पेड़ों की कटाई करने के बदले उसे स्थानांतरित कर दूसरी जगह लगाया जाए। उन्होंने मरीन ड्राइव को ठीक करने के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में भी अवगत कराया।

Share this News...