विग स्कूल के पीछे से अथवा अंडर ब्रिज बने आरओबी प्रस्तावित डीपीआर को जोरदार विरोध

ग्राम सभा में नहीं पहुंचे रेलवे, भू-अर्जन, सीओ आदि सरकारी पदाधिकारी
जमशेदपुर, 15 फरवरी : गोविंदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित रोड ओबर ब्रिज (आरओबी) के लिए भू-अर्जन पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को छोटा गोविदंपुर रेलवे क्रासिंग के निकट आशा भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामिणों के साथ ग्राम प्रधान, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य शामिल हुए लेकिन कोई सरकार का वरीय अधिकारी शामिल नहीं हुआ। ग्रामिणों ने सीओ, बीडीओ, रेलवे या भू-अर्जन अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सवाल खड़ा किया। ग्राम सभा में एक ही सरकारी अधिकारी जमशेदपुर प्रखंड के राजस्व उपनिरीक्षक किशन कुमार राय शामिल हुए। इसे लेकर भी हो-हल्ला हुआ। पथ प्रमंडल जमशेदपुर के अंतर्गत खासमहल, सरजामदा, गदड़ा, छोटा गोविदंपुर, आसनबनी, जादुगोड़ा पथ में छोटा गोविदंपुर रेलवे क्रासिंग के पहुंच पथ गोविंदपुर में ओवरब्रिज को लेकर आम सभा हुई। सभा ने सर्वसम्मिति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज का स्थान परिवर्तन हो या फिर रेलवे क्रासिंग का अंडरग्राउंड ब्रिज बनाया जाए। बस्तीवासियों ने क्रमवार अपनी बातें रखी। कहा कि प्रस्तावित जमीन पर ब्रिज बनाने से कम से कम एक हजार परिवार प्रभावित होगा। 300 से ज्यादा घर व दूकानें टूूटेगी तो हजारों लोगों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार प्रभावित होगा। विकास की जगह विनाश बर्दाश्त नहीं होगा। इसके लिए विग इंग्लिश स्कूल के पीछे खाली जमीन से पूूल बनवाने की बात कही गई। खाली जमीन पर पूल बनवाने से घनी आबादी प्रभावित नहीं होगी। अगर ऐसा संभव नहीं है तो रेलवे क्रासिंग को अंडरग्राउंड बनाया जाए, इससे भी लोगों का नुकसान नहीं होगा। बस्तीवासियों ने सुझाव दिया कि ऐसा करने से सरकार के बजट में कमी आएगी तथा लोगों का नुकसान भी नहीं होगा। ग्राम सभा की अध्यक्षता जम्मी भास्कार ने की। बस्तीवासियों की बातें को नोट किया गया, फिर उसे संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। ग्राम सभा में सुबोध चंद्र गोराई, जयकांत सिंह, सरोज बागती, अर्जुन कुमार, श्याम मैती, निताई कृष्ण पाल आदि ने अपने विचार रखे।

ग्रामसभा में ये रहे मौजूद
राजस्व उप निरीक्षक किशन कुमार राय, मुखिया संजय सिंह, उप मुखिया संघ के अध्यक्ष सतवीर सिंह बग्गा, मुखिया सोनका सरदार, चंपा बारदा, पंसस बबिता देवी, गणेश गोप, वार्ड मेंबर सुनील कुमार, देबु गोप, नागरिक प्ंचायत समिति के बीबी धर, पी. भट्टाचार्यी, जितेंद्र शर्मा, मनोज दास, पूर्व उप मुखिया अनिल कुमार सिंह, फुल कुमारी, मुखिया शिवलाल लोहरा समेत पचासों लोग आमसभा में शामिल थे।

ग्राम सभा में रेलवे ओवरब्रिज को प्रस्ताव हुए पारित
छोटा गोविंदपुर आशा भवन में रेलवे ओवरब्रिज बनाने को लेकर एक ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जो करीब दो घंटे चली। इसमें ग्रामीणों के अलावा मुखिया, उप मुखिया, वार्ड मेंबर आदि शामिल हुए। आमसभा की अध्यक्षता जम्मी भास्कर ने की। सभा में सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव हुए पारित-
1. प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज का विरोध
2. गोविंदपुर विग इंग्लिश स्कूल के पीछे से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण करना व पहुंच पथ बनवाना
3. गोविदंपुर पीएच हॉल्ट के आगे ओवरब्रिज का निर्माण व शर्मा स्कूल के बगल से पहुंच पथ बनवाना
4. गोविंदपुर रेलवे क्रांसिंग के पास अंदर पास मार्ग बनवाने का प्रस्ताव।

300 दुकानें व 1000 परिवार होंगे प्रभावित
प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज के जद में आएंगे 300 से ज्यादा दुकानें, घर व 1000 परिवार प्रभावित होंगे। 150 से ज्यादा दुकानदारों की सूची में नाम शामिल है। ओवरब्रिज निर्माण में 4.56 एकड़ जमीन लगेगा। इसमें जनता मार्केट से सुभाषनगर होते हुए रेलवे पार गैस कार्यालय व मुख्य रोड के किनारे बने दुकानें व घर तोडऩा पड़ेगा। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष पुल बनने से 1200 लोग प्रभावित होंगे। बस्तीवासियों ने नक्शा में परिवर्तन करने की मांग उठाई। कहा कि इस घने आबादी को तोडऩे के बजाय खाली पड़े जमीन पर पुल व मार्गनिकाला जाए। बस्तीवासियों के प्रस्ताव को संबंधित विभाग के प्रमुख तक पहुंचाया जाएगा ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

Share this News...