उज्जैन में 18.82 लाख दीये एक साथ रोशन, वर्ल्ड रिकॉर्ड

काशी और महाकाल में सात-सात लाख भक्तों ने किए दर्शन
उज्जैन/वाराणसी

देशभर के शिव मंदिरों पर शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में क्षिप्रा नदी के तट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। इससे पहले, अयोध्या के दीपोत्सव में एक साथ 15 लाख 76 हजार दीये जलाने का रिकॉर्ड था। इस कार्यक्रम को विश्व का सबसे बड़ा जीरो वेस्ट इवेंट बताया गया ।।

इधर, वाराणसी में भी शिवरात्रि पर भक्तों की संख्या का नया रिकॉर्ड बना। यहां शनिवार शाम 6 बजे तक सात लाख से ज्यादा भक्तों ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड है। पिछले साल शिवरात्रि पर 6 लाख लोगों ने दर्शन किए थे। वहीं, उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी करीब सात लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। दोनों ही जगह दर्शन का सिलसिला अभी भी जारी है।

हम आपको सोमनाथ, महाकालेश्वर, विश्वनाथ और वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ देशभर के मंदिरों के दर्शन भी कराएंगे, लेकिन इससे उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में पहले तस्वीरें क्षिप्रा तट पर 18 लाख दीये जलाने की तस्वीरें देख लीजिए…

Share this News...