टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव तीन फरवरी को

214 कमेटी सदस्यों का होगा चुनाव
214 नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों में से 11 पदाधिकारियों का होगा चुनाव
जमशेदपुर, 20 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा वर्कर्स यूनियन के 214 कमेटी सदस्यों के लिए चुनाव तीन फरवरी को होगा. उसी दिन मतदान के बाद मतगणना होगी व नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों की घोषणा की जाएगी. 214 कमेटी सदस्यों में से 11 पदाधिकारियों का चुनाव कराया जाएगा. शनिवार को चुनाव की घोषणा के बाद शाम में निर्वाचन क्षेत्र के प्रारूप की घोषणा की जाएगी.
शनिवार की सुबह करीब 11 बजे टाटा वर्र्कर्स यूनियन के चुनाव के लिए निर्वाचित किए गए चुनाव पदाधिकारी सी एच श्रीनिवास राव समेत पूरी कमेटी ने चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा की. उसके बाद शाम आठ बजे यूनियन में निर्वाचन क्षेत्र के प्रारूप का प्रकाशन किया गया. 22 जनवरी की दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक निर्वाचन क्षेत्र के दावा व आपत्ति के लिए आवेदन मांगा गया है. 23 जनवरी की दोपहर दो बजे निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. 23 जनवरी की शाम सात बजे मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. मतदाता सूची के दावा व आपत्ति सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक व दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक आवेदन मांगा गया. 24 जनवरी की शाम आठ बजे मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. 25 जनवरी को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक व दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी. 27 जनवरी को सुबह नौ जे से दोपहर एक बजे तक व दोपहर तीन से 5 बजे तक नामांकन पत्र को जमा किया. 29 जनवरी की दोपहर सुबह 10 बजे प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. नामांकन पत्रों की जांच सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक होगी. 29 जनवरी की शाम आठ बजे उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 30 जनवरी को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्र वापसी की जाएगी. 30 जनवरी की शाम 6 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. एक फरवरी सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक उम्मीदवारों के मतपत्र के नमूने व पहचान पत्र का वितरण किया जाएगा. तीन फरवरी की सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक टाटा स्टील कंपनी परिसर में अलग-अलग विभागों में 214 कमेटी सदस्यों के पदों के लिए मतदान होगा. उसके बाद शाम पांच बजे से टाटा स्टील परिसर में स्टीलेनियम हॉल मतगणना होगी. मतगणना के बाद 214 नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों की घोषणा की जाएगी. उसके बाद उसी दिन 214 नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों की बैठक होगी जिनमें यूनियन अध्यक्ष, डिप्टी प्रेसीडेंट, महामंंत्री, चार वाइस प्रेसीडेंट, तीन असिस्टेंट सेक्रेट्री व टे्रजरर पद के लिए चुनाव कराया जाएगा जिसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी. 13 फरवरी की सुबह दस बजे यूनियन में नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा. 14 फरवरी की शाम छ: बजे चुनाव प्रक्रिया का समापन होगा.

Share this News...