*लोक गायक टुनटुन यादव अब करेंगे काजल राघवानी के साथ रोमांस* *प्रतिज्ञा 3 से होगी भोजपुरी फ़िल्म जगत में एंट्री*

जिस फ़िल्म के गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ ने पवन सिंह के आज इंटरनेशनल स्टार बना दिया, आज उसी फ़िल्म के सीक्वल से लोक गायक टुनटुन यादव की भोजपुरी सिने स्क्रीन पर एंट्री होने वाली है। यह एंट्री धमाकेदार होने वाली है, क्योंकि इस फ़िल्म में उनके अपोजिट फीमेल लीड में होंगी भोजपुरी की मशहूर ब्यूटी काजल राघवानी। यानी टुनटुन यादव काजल राघवानी के साथ फ़िल्म प्रतिज्ञा 3 से अपने करियर का आगाज करने जा रहे हैं। इस फ़िल्म की सबसे खास बात यह होने वाली है कि इसमें लॉलीपॉप गाने का नया वर्जन लोगों के बीच होगा।

आपको बता दें कि बरसो पहले आई फ़िल्म ” प्रतिज्ञा ” ने भोजपुरी फ़िल्म जगत को एक ऐसा गाना दिया जिसकी गूंज आज भी देश विदेश में होती है और उसी गाने “लॉलीपाप लागेलु ” ने पावर स्टार पवन सिंह को एक अलग पहचान दी । फ़िल्म ने तो तहलका मचाई ही उसके गाने भी भोजपुरी के चुनिंदा सबसे लोकप्रिय गानो में शामिल है । इसके बाद आई प्रतिज्ञा 2 । इस फ़िल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की ।

प्रतिज्ञा 2 के बाद से ही प्रतिज्ञा 3 को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की चर्चा पिछले कई सालों से हो रही है , अब इस चर्चा को मूर्त रूप दिया जा रहा है। प्रतिज्ञा 3 के निर्माता हैं रेनेसेन्स मीडिया एंटरटेनमेंट , लेखक हैं संजय राय , गीत संगीत विनय बिहारी का होगा और संगीत का अधिकार रेनेसेन्स म्यूजिक के पास होगा । प्रतिज्ञा 3 में टुनटुन यादव फिलहाल रितेश पांडेय के साथ डेब्यू कर रहे हैं।

वहीं, रेनेसेन्स मीडिया एंटरटेनमेंट प्रस्तुत मन के सांवरिया के भी प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है । निर्माता निर्देशक विष्णु शंकर बेलु की फ़िल्म ” मन के सांवरिया ” की शूटिंग मार्च महीने में बिहार उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में होगी और इसी फ़िल्म की समाप्ति के बाद प्रतिज्ञा 3 की शूटिंग शुरू होगी । दोनों ही फिल्मों का म्यूजिक राइट रेनेसेन्स म्यूजिक के पास होगा । मन के सांवरिया में टुनटुन यादव मुख्य भूमिका में होंगे और उनके अपोजिट होंगी काजल राघवाणी । फ़िल्म में दो और नामचीन अभिनेत्री होंगी , जिसका चयन जल्द ही कर लिया जाएगा । फ़िल्म का गीत संगीत विनय बिहारी तैयार कर रहे हैं जबकि लेखक है संजय राय , सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं आर आर प्रिंस , एक्शन डायरेक्टर है आर पी यादव व नृत्य निर्देशक हैं दिलीप मिस्त्री । दोनों ही फिल्मों के प्रचार प्रसार का जिम्मा यू एन एन मीडिया और रंजन सिन्हा के पास है ।

Share this News...