पश्चिम बंगाल- यौन उत्पीड़न की शिकार आदिवासी लड़की की मौत

अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल)। यौन उत्पीड़न का शिकार हुई एक आदिवासी नाबालिग की पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के एक अस्पताल में कथित तौर पर बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चाय के बागान में अपने परिवार के साथ रहने वाली नाबालिग की कालचीनी प्रखंड के लताबारी ग्रामीण अस्पताल में इलाज के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने कहा, 28 अप्रैल को जब पीड़िता अपने घर में अकेली थीं तो एक पड़ोसी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता की मां बीमार थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जबकि पिता कमाने के लिए घर से बाहर रहते थे। नाबालिग के बीमार होने पर परिजन उसे इलाके में एक झोलाछाप चिकित्सक के पास ले गए।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी और मंगलवार की रात उसे ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि अत्यधिक रक्तस्राव के बाद बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक वाई रघुवंशी ने कहा कि शव के पोस्टमार्टम के बाद हमले की प्रकृति स्पष्ट होगी। पीड़िता की मां ने कहा कि जैसे ही आरोपी ने उसे छूने की कोशिश की नाबालिग ने उसके हाथ पर काट लिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की पिटाई कर दी। मां ने कहा, जब हम रात करीब 11 बजे बेटी को अस्पताल ले गए तो उसके शरीर से हर जगह से खून बह रहा था।
चिकित्सकों ने उसे ऑक्सीजन देने की कोशिश की, लेकिन वह काम नहीं कर सका। उन्होंने कहा, हम आरोपियों के लिए कड़ी सजा चाहते हैं। पुलिस ने 25 वर्षीय पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से चाय बागान क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने कहा मामले की जांच की जा रही है।

Share this News...