राजखरसांवा के पास अहमदाबाद एक्सप्रेस बाल बाल बची

ट्रैकमैन की तत्परता से बड़ा हादसा टला
चक्रधरपुर 18 जनवरी
ट्रैकमेन की तत्परता के कारण अहमदाबाद से हावड़ा जा रही अहमदाबाद एक्सप्रेस राजखरसावां व महालीमुरुप रेलवे स्टेशन के बीच दुर्धटनार होने से बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार राजखरसावां व महालीमुरुप रेलवे स्टेशन के बीच डॉउन रेल लाइन किलोमीटर संख्या 287/10-12 के पास सोमवार की सुबह करीब 08:40 बजे रेल लाइन फ्रेक्चर हो गया था। ड्यूटी में तैनात ट्रैकमेन कमल महतो ने इस फ्रेक्चर रेल लाइन को देखा और उसने तत्काल इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारी सहित राजखरसावां स्टेशन मास्टर को दी। वह डाउन लाइन पर दौड़ते हुए राजखरसावां की ओर आया। साथ ही राजखरसावां के पास डाउन लाइन पर तेज रफ्तार से आ रही अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस को चालक को लाल झंडी दिखाते हुए गाड़ी को रोका। गाड़ी रेल फ्रेक्चर के स्थान से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर रोक दिया गया। अगर गाड़ी को ट्रैकमेन द्वारा नहीं रोका जाता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बाद में टूटे रेल पटरी पर जोकी बांधकर गाड़ी को 30 किलोमीटर की रफ्तार से पार कराया गया। इस दौरान अहमदाबाद एक्सप्रेस को 40 मिनट तक किलोमीटर संख्या 288/14 के पास रोका गया। बताया जाता है कि यह फ्रेक्चर ग्लू ज्वाइंट के पास हुआ था। जहां कम फ्रेक्चर होने की संभावना होती है। रेल फ्रेक्चर होने के कारण इस रेल मार्ग में लगभग एक घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा साथ ही कुछ ट्रेनों को धीमी गति से पार कराया गया। बाद में फ्रेक्चर रेल लाइन को हटा कर उसकी जगह दूसरी नई रेल लाइन को लगा दिया गया।

Share this News...