TMH : कुणाल की पहल पर 1,69,000 रु का बिल माफ, शव मिला परिजनों को

Jamshedpur,1 April : पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की पहल पर TMH में मरीज का 169,000 /-रुपये का अस्पताल बिल माफ हुआ और परिवार का पार्थिव शरीर सौपा गया। पोटका निवासी यशोदा दास का बीते कुछ दिनों से टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनका कुल खर्च 2,11,000 /- रुपये हो गया था। कल सुबह उनका निधन हो गया। अत्यंत गरीब परिवार और परिवार से होने के कारण दूसरों से उधार लेकर परिजन कुल 42,000/-रुपये ही जमा कर पाए थे। शेष राशि 1,69,000/- भुगतान करने में परिजन असमर्थ थे और इस कारण वे पार्थिव शरीर अस्पताल से ले भी नही पा रहे थे।

मामले को संज्ञान में लेते हुए भाजपा नेता और सरायकेला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने इसकी सूचना कुणाल षाड़ंगी को दी। उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए TMH अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के आग्रह पर अस्पताल प्रबंधन ने बाकी बचे 1,69,000/- रुपये का शेष बिल माफ़ कर परिवार वालों को पार्थिव शरीर सौंपा। यशोदा दास के परिजनों ने कुणाल षाड़ंगी का आभार जताया।

Share this News...