Chandil,29 Jan : सरायकेला खरसवां जिले के चौका थाना क्षेत्र के चौका मोड़ स्थित दुकानों में गत 15 जनवरी रात को मां ट्रेडर्स तथा प्रदीप साहू की कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर टैब, नकद राशि, मोबाइल व कपड़ा चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तमाड़ के कुरकुटा के रहने वाले मोहम्मद टुन्नू उर्फ शेख टुनू तथा समरेश सिंह मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने आज अपने कार्यकाल में प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार किए गए मोहम्मद टुन्नु एवं समरेश सिंह मुंडा के पास से चोरी के पांच जींस पैंट व एक मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस ने चोरी के लिए उपयोग की जाने वाली एक वोल्ट कटर एवं शफल को भी बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी के आरोपी तमाड़ थाना क्षेत्र में अपने घरों में है जिसके बाद चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी कर दोनों चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों ने अपना दोष स्वीकार किया है। पुलिस दोनों बदमाशों की अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है। इस दौरान इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, चंदन कुमार, नितेश कर आदि मौजूद थे।