चांडिल : चौका में सीसीटीवी कैमरे तोड़कर टायर दुकान से लाखों की चोरी

Chandi,23 Jan: चौका थाना क्षेत्र के चौका मोड़ पर एनएच 33 ओवरब्रिज के नीचे साखा रोड स्थित ऑपोलो टायर शोरूम में बीती रात को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । शोरूम संचालक संतोष कुमार साव ने बताया कि रात करीब दस बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था। आज सुबह करीब आठ बजे दुकान खोलने पर पता चला कि पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरी हो गयी है। चोरो ने शोरूम के सीसीटीवी कैमरे व डीबीआर को तोड़कर करीब 40 पीस टायर की चोरी की है। काउंटर में रखे नकद पांच हजार रुपये भी ले गए है। इसके अलावा एक एलसीडी टीवी गायब है। घटना की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो और थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने शोरूम पहुंच कर जांच की। चोरी गए टायर बड़े साइज के थे जो बड़े ट्रक या हाइवा में लगते हैं। चोरी गए एक – एक टायर की कीमत करीब 35 – 40 हजार रुपये होती हैं। अनुमानित 11 लाख रुपए की चोरी हुई हैं। सम्भवतः 40 टायरों को ले जाने के लिए चोरों ने किसी बड़े दस पहिया वाहन का उपयोग किया होगा। शोरूम के बाहर दस पहिया वाहन के टायर के निशान भी देखे गए। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द चोरों को पकड़कर जेल भेजेंगे। चोरी की घटना के बाद चौका मोड़ के दुकानदारों में डर पैदा हो गया है। थाना से महज एक किलोमीटर दूर बाजार से चोरी होना कई सवाल खड़े कर रहे हैं। एक समय था जब चौका क्षेत्र में नक्सलियों का बोलबाला था लेकिन अब चोरों ने भी अपनी दबिश देकर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है।

Share this News...