टेल्को के बंद क्वार्टर में चोरी की घटना का खुलासा, चोरी के सामान के साथ शातिर गिरफ्तार, तीन साथियों की तलाश जारी

जमशेदपुर
जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत टेल्को कॉलोनी क्वार्टर नंबर एन140/10 में चोरी करने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे में ही खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने बर्मामाइंस के टीआरएफ कंपनी के पास रहने वाले पिबास महतो उर्फ भोकू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पिबास की निशानदेही में चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. इस संबंध में अंजली सिंह के के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था. अंजली ने पुलिस को बताया था कि उसकी सास की तबीयत खराब होने पर 23 जुलाई की रात को परिवार संग टाटा मोटर्स अस्पताल गई थी. रविवार को जब वह वापस आई तो पाया कि घर पर चोरी हो गई है. चोर घर में रखे चांदी के जेवर लेकर चले गे है जिसकी कीमत 2 से 3 लाख रुपये होगी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिफ्तार कर लिया. चोर की निशानदेही में पुलिस ने चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त औजार भी बरामद कर लिया. पिबास के अलावा उसकी गैंग में और तीन लोग शामिल है जो बंद क्वार्टर को निशाना बनाते है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पिबास पर बर्मामाइंस थाना में चार और टेल्को थाना में पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Share this News...