एसएमडी से मनोज मिश्रा व सिन्टर प्लांट से सतीश सिन्हा निर्विरोध
संजीव चौधरी की टीम की रणनीति कामयाब
टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह ने चुनाव लड़ रहे 490 उम्मीदवारों के नाम का प्रकाशन किया. दो उम्मीदवार के प्रस्तावक के नाम वापस लेने के बाद टाटा स्टील स्पेयर मैन्युफैक्चरिंग से मनोज मिश्रा व सिन्टर प्लांट से सतीश सिन्हा निर्विरोध हुए. अब तक 214 कमेटी सदस्यों में 30 उम्मीदवार निर्विरोध हो चुके हैं.
टाटा स्टील के स्पेयर मैन्युफैक्चङ्क्षरग विभाग से उम्मीदवार रहे प्रस्तावक जमालुउद्दीन खान ने उम्मीदवार अशोक नायक के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किया था, लेकिन उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है कि अशोक समर्थकों के साथ मेरे घर आए और नामांकन पत्र हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया. परिवार साथ होने के कारण वह कोई विरोध नहीं कर पाया. उन्होंने प्रस्तावक से नाम वापस लेने की मांग की थी. वहीं, ङ्क्षसटर प्लांट से एसएन राव के विरोध में डीके ङ्क्षसह, कुणाल श्रीवास्तव व कमलेश ङ्क्षसह ने भी निर्वचान पदाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए प्रस्तावक व उदघोषक से अपना नाम हटवाने की मांग की. मंगलवार को अरविन्द पांडेय टीम के उम्मीदवार अशोक नायक व संजीव चौधरी टीम के उम्मीदवार मनोज मिश्रा के बीच उम्मीवार व प्रस्तावक को डराने धमकाने का मामला सिदगोड़ा थाना पहुंचा था. अशोक के प्रस्तावक अमित पॉल व संतोष साह ने मनोज मिश्रा व उनके भाई प्रभाकर मिश्रा पर डराने धमकाने का आरोप लगाया था. वहीं देर रात मनोज मिश्रा ने संजीव चौधरी व सतीश सिंह के साथ थाना पहुंच कर शिकायत की थी. माना जा रहा है कि संजीव चौधरी व सतीश सिंह की अशोक नायक की इस चुनौती को करारा जवाब देने का निर्णय ले लिया गया था. भले ही अमित पॉल व संतोष साह पर दबाव नहीं चला, लेकिन जमालुद्दीन का नाम अशोक नायक के नामांकन पत्र के प्रस्तावक से किसी तरह से हटवा लिया गया. दोपहर में ही अशोक नायक उपश्रमायुक्त से मिले थे. अरविन्द समर्थक का सिदगोड़ा थाना व उपश्रमायुक्त के पास गुहार लगाना भी सफल नहीं हो सका.