अब 15 जनवरी से टाटा स्टील की हो जाएगी टिनप्लेट कंपनी ,अब टीसीआईएल से टिनप्लेट डिवीजन में कहलाएगी

टिनप्लेट एमडी ने कर्मचारियों को जारी किया पत्र
जमशेदपुर, 14 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा स्टील में सोमवार से टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड समायोजित हो जाएगी. इसके साथ अब कर्मचारियों की नौकरियां भी टिनप्लेट मेेंं स्थानांतरित हो जाएगी. टाटा स्टील में समायोजित होते ही टिनप्लेट कंपनी अब टिनप्लेट डिवीजन बन जाएगी.
एनसीएलटी ने टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को टाटा स्टील में समायोजन की अनुमति दे दी थी. इसके साथ आगे की सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए अब सोमवार से टाटा स्टील में टिनप्लेट कंपनी समायोजित हो जाएगी. टिनप्लेट कंपनी में करीब 1000 कर्मचारी कार्यरत है. टिनप्लेट कंपनी प्रबंधन ने कर्मचारियों के नाम पत्र जारी किया है जिसमें सभी से हस्ताक्षर कर जमा करने के लिए कहा है. कर्मचारी को जारी पत्र के माध्यम से कहा गया है कि हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 जनवरी 2024 से एनसीएलटी से विधिवत टिनप्लेट कंपनी में टाटा स्टील के समायोजन की अनुमति मिलने के बाद 15 जनवरी से टिनप्लेट का टाटा स्टील में समायोजन हो जाएगा. कर्मचारियों का रोजगार भी 15 जनवरी से टाटा स्टील में स्थानांतरित हो जाएगा. उनकी सेवा निर्बाध रहेगी व अपनी निरंतरता के हकदार होंगे. कंपनी को उम्मीद है कि वे अपनी मौजूदा अनुबंध के तहत नियुक्ति तिथि तक कार्यरत रहेंगे. सेवा की अवधि लागू कानूनों के अनुसार टाटा स्टील लिमिटेड के साथ आपके रोजगार की शर्तों में गिनी जाएगी व सेवा की उक्त अवधि को कानून के अनुसार सेवानिवृत्ति और अन्य वैधानिक फायदे के लिए माना जाएगा. कर्मचारियों से कहा गया है कि नियत तिथि को उसके बाद टाटा स्टील लिमिटेड आपको पालन किए जाने वाले नियमों और आपके पारिश्रमिक, लाभ और आपकी सेवा के नियमों और शर्तों से संबंधित विस्तृत समझ के बारे में सूचित की जा सके. कर्मचारियों का व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड व इनकम टैक्स सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारी का एक डुप्लिकेट सेट वर्तमान में कंपनी के पास नियत तिथि से प्रभावी है. कर्मचारियों को कहा गया है कि 14 जनवरी तक या उसससे पहले डुप्लीकेट को उससे पहले अपने संबंधित यूओ बिजनेस पार्टनर को वापस कर दें. कर्मचारियों से कहा है कि पत्र पर हस्ताक्षर कर
इस पत्र की सामग्री, कृपया अधोहस्ताक्षरी को या अपने एचआर बिजनेस पीएनएस को लिखने में संकोच न करें. कंपनी के एमडी आर एन मूर्ति ने कर्मचारियों को ईमानदार और मूल्यवान सेवा के लिए धन्यवाद दिया है.

Share this News...