*जमशेदपुर। टाटा स्टील कर्मचारियों को इस साल भी पिछले साल जितना ही बोनस मिलेगा। प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच हुई सफल बातचीत के बाद गुरुवार को बोनस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस पर टाटा स्टील के एमडी और सीईओ टी.वी. नरेंद्रन और यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी सहित दोनों पक्षों के अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए।
पुराने फार्मूले के अनुसार इस साल बोनस राशि 273 करोड़ रुपये तय की गई थी, जो पिछले साल के 303.13 करोड़ रुपये से कम थी। कंपनी के मुनाफे में कमी के कारण यह अंतर आया। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का लाभ 11,275.09 करोड़ रुपये था, जबकि इस वर्ष घटकर 9,255 करोड़ रुपये रह गया। लेकिन यूनियन की लगातार बातचीत और आग्रह के बाद प्रबंधन ने बोनस राशि बढ़ाकर 303.13 करोड़ रुपये करने पर सहमति दी।
यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा, “कंपनी के मुनाफे में कमी के बावजूद कर्मचारियों को पिछले साल जितना ही बोनस मिला है। यह कर्मचारियों की एकजुटता की जीत है।”
समझौते के तहत पुराने वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए अधिकतम बोनस 3,92,213 रुपये तय किया गया है। वहीं, एनएस ग्रेड कर्मचारियों को अधिकतम 1,10,547 रुपये और न्यूनतम 39,004 रुपये बोनस मिलेगा।