Jamshedpur,9 Oct: टाटा स्टील प्रबंधन ने टाटा स्टील ग्रोथ शॉप में अप्रेंटिस ट्रेनिंग की बहाली निकाली है। आवेदक 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई किया है वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के लिए फिटर ,इलेक्ट्रीशियन ,गैस कटर समेत अन्य पदों के लिए यह बहाली निकाली गई है। आवेदकों के पास झारखंड का डोमिसाइल होना जरूरी है। आवेदकों की उम्र सीमा 1 जुलाई 1996 से 1 जुलाई 2003 के बीच होनी चाहिए।