तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता आरंभ

,
उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी करेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत
*************************

कुलपति तथा डी. आई. जी. ने किया शुभारंभ
************************

दुमका , उपराजधानी के इंडोर स्टेडियम में 19 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाओं के लिए राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति डा. सोना झरिया मिंज ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 18 दिसंबर से भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा.प्रतियोगिता में रांची,जमशेदपुर रामगढ़,लातेहार,लोहरदगा,चाईबासा, सरायकेला,धनबाद ,देवघर एवं दुमका सहित झारखंड के अन्य जिलों से लगभग 60 प्रतिभागी अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता के चीफ कंट्रोलर वरुण कुमार तथा चीफ रेफरी अविनाश तिवारी हैं. प्रतियोगिता के प्रायोजक अडानी पावर, इंडियन आयल कारपोरेशन तथा न्यू केयर हॉस्पिटल है.
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति डा. सोना झरिया मिंज, विशिष्ट अतिथि संथाल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल, चिकित्सक डॉक्टर सुशील मरांडी,डॉक्टर आनंद मोहन सोरेन,प्रोफेसर शम्स तबरेज खान,इंडियन आयल कारपोरेशन के सीनियर मैनेजर रतन कुमार,जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ,डॉक्टर तुषार ज्योति, समाजसेवी विजय कुमार सोनी आदि ने उपस्थित खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे,जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा,मोहम्मद अकबर, आकाश मंडल,सुनील हांसदा ज्वेलसन किस्कू, अमित चरण एंथनी,राजीव कुमार सिंह प्रोफ़ेसर संजीव कुमार सिंह,विक्रांत मुर्मू,शुभम गुप्ता,राधे भालोतिया,मधुसूदन मुर्मू,मोहम्मद दाऊद एवं बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य एवं खिलाडीगण मौजूद थे.

Share this News...