कहा- फाइन वसूलना नहीं, लोगों को जागरुक करना है हमारा उद्देश्य
जमशेदपुर 13 अगस्त SSP प्रभात कुमार ने यातायात पुलिसकर्मियों को साफ निर्देश दिया है कि हेलमेट चेकिंग के नाम पर बुजुर्गों महिलाओं साथियों को परेशान नहीं किया जाए। उन्होंने उन्हें यह भी हिदायत दी है कि यदि किसी को खास कर नौजवान को बिना हेलमेट पकड़ा जाता है तो फाइन वसूलने के बजाय उसे नया हेलमेट खरीदकर लाने को कहें और सामने हेलमेट पहन कर वहां से भेजें। ं आज कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था द्वारा सूर्य मंदिर सोन मंडप परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि हमारा लक्ष्य कहीं से भी जुर्माना वसूलने का नहीं है। मैं सबसे खुश व्यक्ति होऊंगा यदि 5000 पुलिसकर्मियों को यातायात चेकिंग अभियान में लगाया जाए और शून्य फाइन की वसूली हो । उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह एमबीआई एक्ट के तहत अपने तमाम कागजात को दुरुस्त रखें ताकि यदि कहीं कोई चेकिंग होता भी है तो सीना तानकर कहें कि आप चेक कर लो। एसएसपी ने वहां मौजूद महिलाओं से अनुरोध किया कि वह अपने घर में पति, भाइर्, बेटा को तभी बाइक की चाबी दे जब वह हेलमेट पहने हो । उन्होंने कहा कि यह जमशेदपुर शहर वासियों की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वह हेलमेट पहनकर निकले और सारे कागजातों को दुरुस्त रखें।
एसएसपी ंने कहा कि जमशेदपुर में पुलिस की ओर से कई अभिनव प्रयास किया जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह लोगों के सहयोग से ही संभव हो सकता है। पुलिस अपना कर्तव्य निभाती है काम करती है मगर शहर के लोग यदि सहयोग करें तो बहुत सारे काम आसान हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पुलिस ने एक अभियान चालू किया है शहर को नशा मुक्त करने का । हमने अध्ययन कर शहर की 10 ऐसी बस्तियों को चिन्हित किया है । यह देखा गया है कि शहरी क्षेत्र की इन बस्तियों में पीििढयों से लोग शराब बिक्री का ही कम कर रहे हैं । दादा शराब बेचा करते थे आज उसका पोता भी शराबी बेच रहा है। उनके सामने भी रोजगार की समस्या है । हमने उरांव बस्ती में एक अभियान चलाया। मीडिया वालों ने लिखा कि 38 साल बाद कोई एसपी यहां पहुंचा। वहां अब 10 दिन बाद हालात साफ तौर पर बदले हुए नजर आते हैं । अब वहां जाने पर लोगों का कहना है कि आप तो भगवान समान है । आपने पूरी जिंदगी ही बदल दी है। उन्होंने शहर के उद्योगपतियों से अपील की कि वह आगे आए और इस तरह के काम में लगे लोगों को उनकी योग्यता के अनुरुप रोजगार दे ।
एसएसपी ने कहा कि शहर में बहुत सारे सक्षम लोग हैं भगवान ने हमें इस योग्य बनाया है इसलिए वे उन लोगों पर जरुर ध्यान दें। श्री कुमार ने कहा कि सरकारी अधिकारी यदि ईमानदार हो कर्तव्य निष्ठ हो, जनता के प्रति जवाब हो तो भी वह जनता पर कोई अहसान नहीं करता। हम इसी कार्य के लिए है। हम वास्तव में जनता के सेवक हैं। एक एसएसपी के रूप में मैं नहीं चाहता कि किसी भी माध्यम के जरिये कोई पीड़ित हमारे पास न आए । मेरा फोन एक पैदल चलने वाले से लेकर मर्सिडीज़ पर चलने वाले तक के लिए समान रूप से खुला है। कोई भी मुझे फोन कर अपनी समस्याओं को लेकर सीधा मेरे पास आ सकता है.
इस मौके पर दिग्विजय सिंह ने घोषणा की कि जमशेदपुर पुलिस द्वारा जिस भी बस्ती में अभियान चलाया जाएगा वे वहां रोजगार कैंप लगायेंगे और 200लोगों को 10से 12 हजार रुपये तक की नौकरी वे देंगे।