सोनारी राम मंदिर में बंटेगा 125 क्विंटल का लड्डू, तीन दिवसीय समारोह का शुभारंभ 21 को, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

जमशेदपुर, 17 जनवरी (रिपोर्टर) : अयोध्या में हो रहे राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को यादगार बनाने के लिये सोनारी श्रीराम मंदिर कमिटी द्वारा भी तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कड़ी में 21 जनवरी को सुबह 9 बजे कलश यात्रा के साथ इसका भव्य शुभारंभ होगा, जबकि 23 जनवरी को दोपहर को नारायण भोज के साथ समापन होगा. उक्त जानकरी आज मंदिर परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह, महासचिव नवीन दास, आयोजन समिति के संयोजक बिनोद सिंह तथा अध्यक्ष डा. अमल प्रकाश पात्रो ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को मंदिर परिसर से ही शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें 108 महिलाएं कलश लेकर शामिल होंगी. इसके बाद नर्स क्वार्टर, बालीचेला स्कूल से होते हुए सोनारी दोमुहानी तक जाएगी तथा वहां से पवित्र जल लेकर पुन: मंदिर तक आएगी. इसमें पुरुलिया का छऊ नृत्य तथा भक्तिमय झांकी आकर्षण का केन्द्र होगा. इसी दिन संध्या 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
दूसरे दिन, 22 जनवरी को सुबह पूजन के बाद सवा क्विंटल लड्डू का भोग वितरण भक्तों में होगा. अपराह्न 1 बजे से रंगोली प्रतियोगिता, संध्या 4 बजे से 11 हजार मिट्टी के दीए से दीपोत्सव मनाया जाएगा. इसके बाद संध्या 6 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा, तत्पश्चात 501 लीटर दूध के बने खीर का प्रसाद वितरण भक्तों में होगा. तीसरे दिन, 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से नारायण भोज के साथ तीन दिवसीय आयोजन का समापन होगा. मंदिर को आकर्षक लुक देने के लिये विद्युत सज्जा तथा मंदिर के बाहर रोड पर अल्पना से सजाया जाएगा.

Share this News...