पूजा की आड़ में सोनारी में अतिक्रमण का प्रयास

जमशेदपुर : ज़िला प्रशासन फिलहाल दुर्गापूजा और दशहरा शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में व्यस्त है, शाम होते साथ ट्राफिक व्यवस्था में जुट जा रहा है, जिसका फायदा उठाते हुए फितरती लोग खुले आम टाटा लीज की ज़मीन अतिक्रमण में लगे है. हिम्मत ऐसी कि जिस जमीन पर बने टीना से बने ढांचा को 7-8 महीने पहले ही अवैध बताकर प्रशासन के आदेश पर पुलिस और टाटा ने संयुक्त अभियान चलाते हुए जमींदोज कर दिया था, दोबारा अतिक्रमणकारी उसे अब बांस की बल्ली से घेरने में जुटा हुआ है.
यह स्थान है सोनारी कागलनगर मेन रोड स्थित पुलिस सहायता केंद्र के सामने. दिन के उजाले में यहां निर्माण कार्य जारी है, जिसे न कोई रोकनेवाला है न टोकनेवाला, जबकि वहां से दिन में कई बार पुलिस की गश्ती वाहन गुजर रही है.
बताया जाता है कि पिछले बार क्षेत्र के एक शराब दुकानदार मोटी रकम चुकाकर उस भूखंड को हासिल करना चाह रहा था, जिसे प्रशासन और टाटा ने सफल होने नही दिया. उस वक़्त अतिक्रमण हटाने के समय कांग्रेस के नेताओं ने अभियान का जमकर विरोध किया था. वे अभियान रोककर बार बार किसी ‘नेताजी’ से फ़ोन पर बात करने का दवाब अधिकारियों पर डाल रहे थे, लेकिन उन्होंने किसी की एक न सुनी और उक्त अवैध दुकाननुमा ढांचा को गिरा दिया था. उसका मलबा काफी दिन तक वहीं पड़ा रहा, जिसे बाद में साफ कर अब फिर से अतिक्रमण किया जा रहा है.

Share this News...