:जमशेदपुर: श्री राम जन्म भूमि निधि समर्पण समिति, बारीडीह के तत्वाधान में भारत प्रसिद्ध जम्मू वाले बाबा के नेतृत्व में नित्य प्रभात फेरी निजली जा रही है। इसके गूढ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को चिन्हित करते हुए बाबा ने बताया कि मंदिर निर्माण के प्रति आम देशवासियों
में जागरूकता फैलाना और इस राष्ट्रीय धरोहर और सनातन संस्कृति को पुनर्स्थापित करने में उनका सहयोग मांगना है। प्रतिदिन सुबह 07 बजे से प्रभात फेरी में जम्मू वाले बाबा के साथ क्रीड़ा मंच के राजीव कुमार, संघ प्रचारक आशुतोष जी, दिनकर सेवा संस्थान और विद्यापति शिव मंदिर के प्रमुख कर्ता सुधीर कुमार सिंह , अनुराग, साहिल , अश्विनी , लखन , अजित , दिव्यम , हिन्दुस्तान मित्र मंडल से जुड़े मुकेश, 10 न बस्ती के रामभक्त सुभाष , विद्यापति के श्रद्धालु,पुष्पेंद्र ,अजय मिश्र , बबलू दास, राज , हिमेश ,अनिकेत , सुभम , अमरेंद्र ,रजनीश , रोबिन , राहुल ,विवेक , गोविंदपुर से रामभक्त इंदु भूषणठाकुर जी आदि आज सम्मिलित हुए। 10 न बस्ती गुरुद्वारा के मानिंद सदस्यों ने प्रभात फेरी में शामिल सभी सदस्यों का अभिनंदन किया जिसके लिए बाबा ने सिख समाज का आभार व्यक्त किया।चमकता आईना एवम न्यू इस्पात मेल हिंदी दैनिक समूह के प्रबंध संपादक ने राम भक्तों के इस जज्बे की सराहना करते हुए आज की प्रभात फेरी के विराम पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कल यह फेरी सिदगोड़ा सिनेमा मैदान से निकलेगी।
आज10नंबर बस्ती में प्रभातफेरी निकली गयी। मकर संक्रांति 15 जनवरी से शुरू यह प्रभात फेरी माघ पूर्णिमा 27 फरवरी तक नित्य प्रातः निकाली जाएगी। क्रीड़ा मंच के सदस्य इसे सफल बनाने के लिए नित्य नए नए लोगों को जोड़ने के अभियान में लगे हुए है।