जमशेदपुर 25 नवंबर खेल संवाददाता
शेन इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक खेल दिवस 2023 का आयोजन आज आर्मरी ग्राउंड में संपन्न हुआ। फीनिक्स हाउस ओवरऑल चैंपियन बना जबकि लक्ष्मण हेम्ब्रोम और अफरा खान बेस्ट एथलीट घोषित किये गये। सुबह मुख्य अतिथि जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर ने अन्य अतिथियों की मौजूदगी में खेलकूद का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शेन इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष अविनाश सिंह, निदेशक संजय सिंह, प्रो-वाइस चेयरमैन श्रीमती ज्योति सिंह, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, व्यवसायी रमेश अग्रवाल मौजूद थे। इस मौके पर स्कूल के चार सदनों – फीनिक्स, पेगासस, यूनिकॉर्न और ग्रिफिन – के छात्रों ने मार्च पास्ट किया।
मुख्य अतिथि कौशल किशोर ने शेनाइट मशाल की प्रतीकात्मक रोशनी प्रज्जवलित की जिसे शेन एथलीटों द्वारा रिले में चलाया गया था। शेन इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल (शैक्षणिक) श्रीमती रमा श्रीनिवास और प्रिंसिपल (एडमिनिस्ट्रेशन) श्रीमती पुष्पा भल्ला ने अपने स्वागत भाषण में युवा शेनाइट्स द्वारा प्रदर्शित खेल भावना की सराहना की।
फीनिक्स ने विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि ग्रिफिन ने उपविजेता का स्थान हासिल किया।
सर्वश्रेष्ठ एथलीट (लडक़े, वरिष्ठ वर्ग) : लक्ष्मण हेम्ब्रोम, कक्षा: बारहवीं विज्ञान (यूनिकॉर्न हाउस)
सर्वश्रेष्ठ एथलीट (लडक़े, जूनियर वर्ग) : विशाल सिंह सरदार, कक्षा तीन (यूनिकॉर्न हाउस)
सर्वश्रेष्ठ एथलीट (लड़कियां, वरिष्ठ वर्ग) : अफरा खान, कक्षा ङ्गढ्ढ कॉमर्स (फीनिक्स हाउस)
सर्वश्रेष्ठ एथलीट (लड़कियां, जूनियर वर्ग) : ऋषिका राज, कक्षा । (ग्रिफिन हाउस)
युवा उपलब्धि हासिल करने वालों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों से अलंकृत किया गया।