अपने प्रिय शिक्षक की मांग में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे स्कूली बच्चे – मासूमों की जान जोखिम में, जिम्मेदार कौन?

चांडिल। सरायकेला-खरसावां जिले के कुकडू स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुकडू के बच्चों द्वारा अपने प्रिय शिक्षक संजीव बनर्जी के तबादले के विरोध में सोमवार को किया गया प्रदर्शन अब सवालों के घेरे में आ गया है। विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं विद्यालय छोड़कर कुकडू प्रखंड मुख्यालय पहुंच गए और शिक्षक को वापस लाने की मांग करने लगे। लेकिन इस घटनाक्रम में जो सबसे गंभीर पहलू सामने आया है, वह है – स्कूली बच्चों की सुरक्षा।

बच्चे मुख्य सड़क होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे। इतने छोटे उम्र के बच्चों को बिना किसी सुरक्षा के स्कूल परिसर से बाहर भेजना और प्रशासनिक कार्यालय तक पहुंचाना, किसी बड़ी चूक की ओर इशारा करता है। अगर इस दौरान कोई दुर्घटना हो जाती, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती?

स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि बच्चों की भावनाएं समझी जा सकती हैं, क्योंकि संजीव बनर्जी न केवल लोकप्रिय शिक्षक रहे हैं, बल्कि बच्चों के साथ उनका व्यवहार भी प्रेरणादायक रहा है। लेकिन यह भी सच है कि कोई भी संवेदनशील मुद्दा तब गंभीर हो जाता है जब उसमें मासूमों की सुरक्षा से समझौता किया जाए।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन छात्रों को स्कूल से बाहर निकलने की अनुमति किसने दी? क्या स्कूल प्रधानाध्यापक को इसकी जानकारी थी? क्या स्कूल प्रबंधन समिति को सूचित किया गया था? यदि नहीं, तो यह बच्चों के साथ किया गया एक खतरनाक प्रयोग है।

शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार, किसी भी प्रकार की मांग या विरोध को अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन समिति या संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उठाया जाना चाहिए। लेकिन यहां स्थिति उलट नजर आई। मासूम छोटे बच्चों को नेतृत्व देने वाला कौन था, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

इस पूरे मामले की जांच की आवश्यकता है ताकि भविष्य में किसी भी परिस्थिति में बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न हो। शिक्षा विभाग को न सिर्फ जिम्मेदारी तय करनी चाहिए, बल्कि स्कूलों को यह स्पष्ट दिशा-निर्देश भी देने की जरूरत है कि बच्चों को ऐसे किसी प्रदर्शन में शामिल होने से पहले अभिभावकों और प्रशासन की स्वीकृति लेना अनिवार्य हो।

उपस्थित शिक्षक पर होगी कारवाई

प्रभारी शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविशंकर महतो के कहा कि बच्चों की स्कूल से प्रखंड कार्यालय पहुंचने की सूचना मिला है,इस संबंध में विस्तार से जानकारी लेंगे। बच्चे किस परिस्थिति में कैसे प्रखंड कार्यालय पहुंचे शिक्षकों से पूछताछ किया जाएगा।

Share this News...