SC-ST मामले में अधिवक्ता श्री राम दुबे गिरफ्तार

जमशेदपुर 5 अगस्त संवाददाता बिरसानगर पुलिस में sc-st के मामले में अधिवक्ता 10 नंबर बस्ती निवासी श्री राम दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. मामला यह है कि विगत दिनों सीतारामडेरा निवासी फिलिप मेठराज ने अधिवक्ता के खिलाफ एससी एसटी के तहत बिरसा नगर थाना में मामला दर्ज कराया था घटना पुराना कोर्ट परिसर की है फिलिप का आरोप है कि पुराना कोर्ट परिसर बिल्डिंग के नीचे अपने साथी मुकेश के साथ बैठे हुए थे उसी दरमियान श्री राम दुबे अपने साथी नवीन के साथ बैठे और रंगदारी मांगने लगे विरोध करने पर लाठी डंडा से हमला कर दिया जबकि साथी ने कहा कि वह भी लॉ की पढ़ाई कर रहा है उसके बावजूद भी उनके द्वारा अपमानित किया गया जंगली आदिवासी कहा गया था।

Share this News...