फौजदारी दरबार में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, केसरिया रंग से सराबोर हुआ मेला क्षेत्र, जिला प्रशासन पग- पग पर रख रहा है नज़र

दुमका , श्रावण मास की तीसरी सोमवार दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ की नगरी पहुंचकर बाबा का जलार्पण कर रहे हैं। सावन माह के तीसरे सोमवारी को बाबा फौजदारी नाथ की नगरी देर रात्रि से ही केसरिया रंग से सराबोर दिख रही थी।बोल बम और हर हर महादेव के नारों से पूरा मेला क्षेत्र गुंजयमान था।देर रात्रि से श्रद्धालु बाबा का जलार्पण करने के लिए कतारबद्ध हो रहे थे। सरकारी पूजा के बाद प्रातः 3:35 से श्रद्धालु अर्घा के माध्यम से बाबा का जलार्पण कर रहे थे।
इसी क्रम में उपयुक्त ए दोड्डे ने संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।दर्शनिया टीकर में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था,पार्किंग तथा अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए उन्होंने प्रतिनियुक्ति अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे वाहन जो सड़क पर खड़े हैं तथा श्रद्धालुओं के आवागमन को बाधित कर रहे हैं।उन्हें चिन्हित करते हुए जुर्माना किया जाए।सभी वाहन वाहन पार्किंग में ही खड़ा रहे इसे सुनिश्चित करें।इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बल के जवान तथा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो,इसका पूरा ध्यान रखें अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
नागनाथ चौक पहुंचकर उपायुक्त ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया तथा प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल के जवान तथा दंडाधिकारीयों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को कतार बंद कर जल अर्पण के लिए भेजें एक जगह पर श्रद्धालु किसी भी परिस्थिति में एकत्र नहीं हो इसे सुनिश्चित करें आवश्यकतानुसार सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति की जाए।उन्होंने कहा कि रूट लाइन तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर और भी सुरक्षा बल के जवान की प्रतिनियुक्ति की जाय।
कंट्रोल रूम पहुंचकर उपायुक्त ने पूरे मेला क्षेत्र के विधि व्यवस्था का अवलोकन किया।उन्होंने रूट लाइन तथा क्यू कंपलेक्स का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सभी अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर डटे रहें।
सावन माह की तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की कतार शिवगंगा के चारों ओर दिखाई दे रही थी।श्रद्धालु अपने हाथ में पवित्र गंगाजल लिए कतारबद्ध होकर बाबा का जलार्पण करने का इंतजार कर रहे थे।सभी सुरक्षा बल के जवान श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर तैनात थे।वैसे श्रद्धालु जिन्हें,स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थी।सुरक्षा बल के जवान तुरंत उन्हें बाइक एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे थे।

Share this News...