जमशेदपुर, 24 जुलाई संवाददाता विजया ग्रीन अर्थ ,डिमना रोड, मानगो कॉलोनी की महिलाओं ने बड़ी धूमधाम से सावन महोत्सव मनाया । कॉलोनी परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में विभा सिन्हा, पूनम सिंह, शिखा अखौरी आदि की अगुवाई में आयोजित इस महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया ।इस दौरान सावन से जुड़े गीतों के अलावे कई तरह के गेम भी आयोजित किए गए । मीता दत्ता को सावन क्वीन घोषित किया गया ।