जांच की आंच पहुंची तो एक हो गये हैं रघुवर-बन्ना, सरयू राय का बड़ा आरोप

जमशेदपुर, 30 जुलाई (रिपोर्टर) : पूर्वी के विधायक सह राज्य के पूर्व मंत्री सरयू राय ने कह कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ जांच की आंच पहुंच रही है, तब वे दोनों ‘एक’ हो गये हैं और अपने गुर्गों से उनके (सरयू) खिलाफ भ्रामक सोशल मीडिया तथा व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित करवा रहे हैं. वे आज बिष्टुपुर चैंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. श्री राय ने कहा कि उनके मंत्रीत्वकाल में खाद्य विभाग की पत्रिका ‘आहार’ के प्रकाशन में घोटाला का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग कोर्ट से की गई थी. कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए आवेदक से कहा कि वे चाहें तो प्राथमिकी दर्ज कराएं, लेकिन कोर्ट इस मामले की सुनवाई नहीं करेगा. इस प्रकरण को यह कहकर प्रचारित किया गया कि कोर्ट ने उन्हें प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इससे रघुवर-बन्ना की जोड़ी द्वारा ‘चोर मचाए शोर’ की कहावत चरितार्थ हो रही है.
वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता पर उनके (सरयू) द्वारा कोविड प्रोत्साहित राशि का लाभ खुद लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत की तो इस मामले को भी गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा है कि अब उनकी गिरफ्तारी होगी. श्री राय ने कहा कि उन्होंने आरटीआई के जरिये सभी मामलों के कागजात निकाल कर रखे हुए हैं, जिन्हें थोड़ी सी भी शंका हो तो वे यह कागजात देख सकते हैं. श्री राय ने रघुवर दास व बन्ना गुप्ता को खुला चैलेंज किया कि वे जहां जाना चाहें जाकर शिकायत कर लें, उनके पास सारे मामलों के सबूत है. श्री दास तो खुद भ्रष्टाचार में फंसे हुए हैं. स्थानीय सूर्य मंदिर परिसर का मामला उठाते हुए कहा कि सरकारी आंकड़ों में यह दर्ज है कि वर्ष 2010 से 2019 तक सूर्य मंदिर पार्क, बच्चों के लिये अलग पार्क, यात्री निवास, टाउन हॉल आदि के एवज में एक पैसा भी सरकारी खजाने में जमा नहीं हुआ, तो आखिर इन नौ वर्षों में जो आय हुए, उसका पैसा किसके पॉकेट में गया.

Share this News...