Medicine/Food/Oxygen Bank की शुरुआत : हर घर, हर द्वार सरायकेला पुलिस प्रशासन को है सबसे सरोकार

Adityapur,11 May: सरायकेला-खरसावां पुलिस प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमित व्यक्तियों तथा उनके परिवार की मदद के उद्देश्य से “Medicine/Food/Oxygen Bank” की शुरुआत की गई ।”हर घर, हर द्वार सरायकेला पुलिस प्रशासन को है सबसे सरोकार” के उद्देश्य को सामने रखते हुए सरायकेला खरसावां पुलिस के इस मर्मस्पर्शी मानव सेवा की कोशिश की शुरुआत परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन के हाथों आदित्यपुर थाना परिसर में कई गयी जहां उपायुक्त अरवा राज कमल और एस पी मो अर्शी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस प्रयास के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्र के संक्रमितों को जरूरी दवाइयां, भोजन और ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए जिला पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9798302485, 9798302486 जारी किया गया है। जरूरतमंद 100 नंबर पर भी डायल कर सकते हैं। उपलब्धता के आधार पर जिला पुलिस द्वारा जरूरतमंदो तक यह सुविधाएं पहुंचायी जाएगी. आज कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमितों के परिजनों को जरूरी दवाइयां और ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया गया। मंत्री चंपई सोरेन ने जिला पुलिस- प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे जिले की जनता के हित में उठाया गया बड़ा और सहासी कदम बताया. उन्होंने कोरोना काल में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा उठाए जा रहे कदमों का ज़िक्र करते हुए कहा लोग हताश न हों, सरकार इस विपदा की घड़ी में सबके साथ खड़ी है। आम लोगों से इस महामारी से लड़ने में आगे आने की भी अपील की. उन्होंने बताया कि इस वैश्विक त्रासदी में सभी की भागीदारी से ही इसपर विजय प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने पत्रकारों के कार्यों की सराहना की। पत्रकारों की परेशानियों से राज्य के मुख्यमंत्री को अवगत कराने का भरोसा दिया। उपायुक्त और एसपी ने जिले की जनता से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की. दोनों ही पदाधिकारियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में आम लोगों को अपनी भूमिका सुनिश्तित करते हुए जिला प्रशसान को हर संभव सहयोग देने की अपील की.

Share this News...