ओडिशा के मैनुअल चालान से गोईलकेरा के भरडीहा से बालू ले जा रहे तीन वाहनों को सोनुआ पुलिस ने पकड़ा

चक्रधरपुरः एनजीटी की रोक हटते ही बालू माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं। 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू खनन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रोक लगा रखा था। रोक हटते ही बालू माफिया पुलिस और खनन विभाग की आंखों में धूल झोंककर बालू के अवैध खनन में जुट गए हैं। जिन घाटों का टेंडर नहीं हुआ है वहां भी धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। गोइलकेरा के भरडीहा, दलकी और पोकाम स्थित बालू घाटों से अवैध रूप से बालू खनन कर इसका परिवहन किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को सोनुआ पुलिस ने ऐसे ही अवैध बालू लदे तीन वाहनों को पकड़ा है। इनमें दो हाइवा और एक डंपर है। इसकी सूचना जिला खनन विभाग को दी गई है। खनन विभाग मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करेगी। बताया जा रहा है कि पकड़े गए वाहन चक्रधरपुर के बालू माफियाओं के हैं, जो रात के अंधेरे में ओड़िशा का चालान दिखाकर गोइलकेरा स्थित कोयल नदी से बालू का अवैध खनन और परिवहन करते हैं। इनके पास मैनुअल चालान मिला है जो ओड़िशा के बीरमित्रपुर से निर्गत है। लेकिन पकड़े गए वाहनों के चालक और खलासी ने पुलिस को बताया कि वे गोइलकेरा के भरडीहा से बालू लेकर चक्रधरपुर जा रहे थे।

Share this News...