जमशेदपुर : राउंड टेबल इंडिया, जे वाई आर टी 338, जमशेदपुर ने आज पारडीह स्थित भगवान राम पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ दीपावली की खुशियाँ बांटी. इस अवसर पर 250 से अधिक बच्चों के बीच टॉफी, फ्रूटी, स्नैक्स और पटाखों का वितरण किया गया. विद्यालय में पर्यावरण व हरियाली के लिए कुछ फूलों के पौधे भी दिए गए.
यह कार्यक्रम संस्था के चेयरमैन ऋषभ अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया. उनके साथ अन्य सदस्य तनय, सागर, राघव और हर्ष ने अहम भूमिका निभाई.
ज्ञात हो कि राउंड टेबल इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है जो शिक्षा और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में काम करता है. इसका मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराना है. यह संगठन देश भर में सरकारी और जरूरतमंद स्कूलों का निर्माण, मरम्मत और आधुनिकीकरण करता है. इसके अलावा, यह स्वास्थ्य, स्वच्छता और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में भी योगदान देता है.