27 मार्च 2020 को शेयर बाजार में निफ्टी और सेंसेक्स में अलग अलग चाल देखने को मिली। सुबह भारी तेजी के साथ खुलाा शेयर बाजार आरबीआई के राहत पैकेज की घोषणा के बाद एकदम से नीचे आ गया। इस प्रकार सेंसेक्स में करीब 1400 अंक का उतार चढ़ाव देखा गया। *आज सेंसेक्स करीब 131.18 अंक की गिरावट के साथ 29815.59 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18.80 अंक की तेजी के साथ 8660.25 अंक के स्तर पर बंद ।* इसके अलावा आज बीएसई में कुल 2460 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1162 शेयर तेजी के साथ और 1134 गिरावट के साथ बंद हुईं। वहीं 164 कंपनियां के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं शाम को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 75.22 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।