झारखंड पर हार का खतरा , यूपी सेमीफाइनल में

मुंबई, बंगाल और मध्य प्रदेश बेहतर स्थिति में
रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होते ही झारखंड पर हार का खतरा मंडराने लगा है। बंगाल के 773 रन के विशालकाय स्कोर के समक्ष झारखंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। खेल समाप्त होने तक झारखंड की टीम 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 139 रन ही बना पाई थी। अभी 2 दिन का खेल बाकी है ऐसे में अगर मैच बराबरी पर समाप्त होता है तो बंगाल की टीम पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। उधर
यूपी की टीम मैच के तीसरे ही दिन सितारों से सजी कर्नाटक की टीम को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। उत्तर प्रदेश की ओर से करण शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 93 रन बनाए और छठे विकेट के लिए प्रिंस यादव के साथ 100 रनो की साझेदारी कर टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिलवा दिया। वहीं मुंबई और मध्य प्रदेश की टीम भी सेमी फाइनल तक पहुंचने के कगार पर आ खड़ी हुई है।
झारखंड और बंगाल के बीच खेले जा रहे मैच में आज बंगाल के बल्लेबाजों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। बल्लेबाजी करने उतरे सभी नौ बल्लेबाज 50 से अधिक रन बनाए। सुदीप और ए मजूमदार ने जहां शतक जमाए वही आज तीसरे दिन शाहबाज अहमद ने 78, मनोज तिवारी ने 73, अभिषेक कोरल ने 63 और एस मंडल ने 53 रन बनाए। रही- सही कसर नौवें नंबर के बल्लेबाज अक्षदीप ने पूरी कर दी। उन्होंने मात्र 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 53 रन बना डाले। झारखंड की ओर से सुशांत ने तीन, नदीम ने दो तथा राहुल और अनुकूल ने एक-एक विकेट हासिल किए। बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज देवव्रत ने 11 रन बनाए। इसके बाद उत्कर्ष सिंह मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज नदीम सिद्दीकी ने 53, कप्तान सौरभ तिवारी ने 33 तथा नागालैंड के खिलाफ इतिहास रचने वाले कुमार कुशाग्र मात्र 2 रन ही बना सके। खेल समाप्त होने के समय विराट 17 और अनुकूल 1 रन बनाकर नाबाद थे। बंगाल की ओर से शेखर मंडल ने तीन तथा शाहबाज अहमद ने दो विकेट हासिल किए।
उधर मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मैच में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए जबकि यशस्वी जयसवाल शानदार शतक जमाते हुए 103 रन का योगदान दिया विकेटकीपर आदित्य तारे न ने 57 रन बनाए। मुंबई की टीम उत्तराखंड को पहली पारी में मात्र 114 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 261 रन बना चुकी थी। ऐसे में मुंबई का सेमीफाइनल में पहुंचना अब लगभग तय है।
तीसरे मैच में एमपी का शानदार प्रदर्शन आज भी जारी रहा। मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 397 रन बनाई। पंजाब की दूसरी पारी फिर से लड़खड़ा गई और खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाई। शुभमन गिल लगातार दूसरी पारी में भी फेल रहे और मात्र 20 रन ही बना पाए। मध्य प्रदेश की ओर से कार्तिकेय सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए।
चौथे मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने कमाल दिखाते हुए मेजबान कर्नाटक को 5 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश को 212 रन बनाने थे। प्रियम गर्ग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए वहीं कप्तान करण शर्मा ने 93 और प्रिंस यादव 23 रनों का योगदान दिया। कर्नाटक की ओर से विजय कुमार तीन विकेट लिए।

Share this News...