शहीद रणधीर वर्मा का 30 वां शहादत दिवस कल, दी जाएगी श्रद्धांजलि

धनबाद 2 जनवरी संवाददाता धनबाद के दिवंगत आरक्षी अधीक्षक रणधीर वर्मा की शहादत के कल 3 जनवरी को 30 साल पूरे होने जा रहे हैं। रणधीर वर्मा 3 जनवरी 1991 को बैंक आफ इंडिया की हीरापुर शाखा में डाका डालने पहुंचे आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। मरणोपरांत उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। रणधीर वर्मा उन दिन सुर्खियों मे ंआये थे जब उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी के रथ को रोकने से इनकार कर दिया था। तत्कालीन मुख्य मंत्री लालू यादव ने उनपर आडवाणी को धनबाद में गिरफ्तार कर उनकी रथ यात्रा रोकने को कहा था। लेकिन रणधीर वर्मा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। तत्कालीन उपायुक्त अफजल अमानुल्ला भी रणधीर वर्मा के फैसले के सआथ थे।

Share this News...