बन्ना गुप्ता होंगे रांची से कांग्रेस उम्मीदवार

जमशेदपुर : झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता को रांची संसदीय सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जाना लगभग तय माना जा रहा है. कांग्रेस ने अभी रांची और धनबाद सीटों को होल्ड पर रखा है. इन दोनों हाई प्रोफाइल सीटों के लिये कई दावेदारों के नाम चल रहे हैं. रांची संसदीय सीट पर रामटहल चौधरी और सुबोधकांत सहाय के नामों को लेकर चर्चा थी. भारतीय जनता पार्टी के कोटे से रांची से सांसद रह चुके रामटहल चौधरी पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुए थे और यह माना जा रहा था कि कुड़मी वोटों को साधने के उद्देश्य से कांग्रेस उन्हें उम्मीदवार बना सकती है. इस बात का भी चर्चा थी कि कांग्रेस के हरी झंडी मिलने के बाद ही वे पार्टी में शामिल हुए. मगर अब बन्ना गुप्ता का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है. बन्ना गुप्ता इस वक्त जमशेदपुर पश्चिम के विधायक हैं. रांची के अलावा धनबाद सीट लेकर भी कांग्रेस महकमे में काफी गहमा गहमी है. वहां से भाजपा ने बाघमारा के विधायक ढुल्लु महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है और उनकी छवि को लेकर पूरे राज्य में एक अलग बहस छिड़ी हुई है. जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय लगातार ढुल्लु महतो पर हमलावर है. यह माना जा रहा है कि वे धनबाद से निर्दलीय चुनाव लडऩे की तैयारी में हैं. वे कांग्रेस के बड़े नेताओं से अनुरोध कर रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस समर्थन करे, मगर कांग्रेस अभी इस मूड में नजर नहीं आ रही है.

Share this News...