शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन नहीं रहे

झारखंड के शिक्षा मंत्री घाटशिला विधायक रामदास सोरेन का आज निधन हो गया.ब्रेन हेमरेज होने के बाद दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्त अपोलो अस्पताल में इलाजरत थे. उनकी स्थिति शुरू से ही अत्यंत गंभीर बनी हुई थी जमशेदपुर के घोड़ा बांदा स्थित आवास में 2 अगस्त की सुबह ब्रेन हेमरेज होने के बाद उन्हें तत्काल एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था डॉक्टर ने पूरा प्रयास किया मगर आज उनका निधन हो गया.

 रामदास सोरेन के बेटे ने अपने पिता के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खबर की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि उनके पिता अब नहीं रहे. पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने भी रामदास सोरेन के निधन की पुष्टि करते हुए उनके स्वर्गवास को अत्यंत दुखद बताया.रामदास सोरेन के बीमार होने के बाद से वे लगातार उनके साथ अस्पताल में मौजूद थे

कुणाल ने लिखा है किआप सभी को अत्यंत दुःख के साथ यह सूचना साझा कर रहा हूँ कि राज्य के स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री तथा घाटशिला विधानसभा के विधायक माननीय रामदास सोरेन जी अब हम सबके बीच नहीं रहे।

उनके लाखों चाहने वालों, शुभचिंतकों, कर्मठ कार्यकर्ताओं, स्कूली शिक्षा व निबंधन विभाग के सहयोगियों और हम सबके लिए एक व्यक्तिगत और अपूरणीय क्षति है।

पूरा झामुमो परिवार इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के सभी चिकित्सकों और उनकी टीमों के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने पिछले 2 अगस्त से लेकर आज तक दिन रात उन्हें ठीक करने के लिए बहुत मेहनत की लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे हम सब मजबूर हैं।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। ऊँ शांति!

उनके निधन की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री  शिबू सोरेन के निधन के बाद झारखंड ने एक और बड़ा नेता आज खो दिया. भाजपा जमशेदपुर महानगर कोषाध्यक्ष काली शर्मा ने शिक्षा मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Share this News...