परिजनों से ज्यादा देर तक बातचीत कर सकें इसलिए चैन पुलिंग कर रोकते थे ट्रेन, रेलवे ने 5 गुना बढ़ा दिया प्लेटफार्म टिकट का दाम

मुंबई: ट्रेन में बेवजह चैन पुलिंग करने वाले सावधान हो जाएं। आपकी गलती की वजह से किसी दूसरे व्यक्ति को परेशान होना पड़ेगा। ताजा वाकया सेंट्रल रेलवे के मुंबई इलाके का है। वहां अपने परिजनों को स्टेशन पर सीऑफ करने आए लोग बेवजह ट्रेन की चैन पुलिंग करते थे। ताकि वे अपने परिजनों से ज्यादा देर तक बातचीत कर सकें। इसलिए रेलवे ने उन स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट का दाम पांच गुना बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी आगामी 15 दिनों के लिए की गई है।
सी ऑफ करने आए लोग खींचते हैं चैन
सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक अक्सर देखा गया कि अपने परिजनों को छोड़ने आने वाले लोग ट्रेन का चैन खींचते थे। इसलिए अब प्लेटफार्म टिकट का दाम 10 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये कर दिया गया है। यह फैसला आज से लागू हो गया है और अगले 23 मई तक लागू रहेगा।

किन किन स्टेशनों का बढ़ा किराया
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 10 रुपये के बदले 50 रुपये कर दिया गया है। फिलहाल यह बढ़ोतरी 15 दिनों के लिए की गई है। ऐसा करने का उद्देश्य स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को कम करना है।

क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला
उनका कहना है कि पिछले महीने ट्रेनों में चैन पुलिंग की घटना में काफी बढ़ोतरी देखी गई। घटनाओं का विश्लेषण किया गया तो पता चला कि जो व्यक्ति किसी यात्री को छोड़ने स्टेशन आते हैं, वे भी चैन पुलिंग करते हैं। उन्होंने चैन पुलिंग इसलिए किया, ताकि वह अधिक देर तक अपने परिजन से बतियाते रहना चाहते थे। रेलवे के मुताबिक बीते 1 अप्रैल 30 अप्रैल के बीच ही ऐसे 332 मामले सामने आए। इनमें से महज 53 मामलों में ही चैन पुलिंग का वैलिड रीजन सामने आया। शेष 279 मामलों में देखा गया कि चैन खींचने का वैलिड कारण नहीं था। इन घटनाओं में दोषी पाए गए 188 दोषियों के खिलाफ रेलवे कानून के मुताबिक कार्रवाई की गई। उनसे 94,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

Share this News...