ट्रेन के गार्ड अब कहे जाएंगे ट्रेन मैनेजर: NFIR का प्रयास रंग लाया

जमशेदपुर 14 जनवरी संवाददाता ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के नॉलेज के लिए यह खबर बहुत जरुरी है. रेलवे मंत्रालय ने ट्रेन के गार्ड का पदनाम बदल दिया है. अब वे ट्रेन गार्ड नहीं बल्कि ट्रेन मैनेजर कहे जाएंगे. इस संबंध में गुरुवार 13 जनवरी 2022 को एक नोटिफिकेशन आरबीई नंबर-7/2022 निकाला गया है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है. रेलवे बोर्ड के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर, पे-कमिशन-टू एमके गुप्ता ने यह अधिसूचना जारी करते हुए भारतीय रेलवे के सभी जीएम को सूचित कर दिया गया है. ट्रेन प्रबंधक के रूप में गार्ड के पुन: पदनाम के मुद्दे पर बोर्ड में मान्यता प्राप्त संघों के परामर्श से विचार-विमर्श किया गया. बोर्ड द्वारा ट्रेन प्रबंधक के रूप में गार्ड को फिर से नामित करने का निर्णय लेते हुए गार्ड के पदनाम में संशोधन किया गया है. बता दें कि गार्ड के केवल पदनाम में ही संशोधन किया गया है. उनका ग्रेड-पे व लेवल में कोई बदलाव नहीं हुआ है.जानें अब गार्ड को क्या कहना होगा
पदनाम-पुन: पदनाम
1. असिस्टेंट गार्ड-असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर
2. गुड्स गार्ड-गुड्स ट्रेन मैनेजर
3. सीनियर गुड्स गार्ड-सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर
4. सीनियर पैसेंजर गार्ड-सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर
5. मेल/एक्सप्रेस गार्ड-मेल/एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर

बताया जाता है कि नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन NFIR के प्रयास एवं पी एन एम की बैठक में यह मुद्दा उठाये जाने के बाद यह परिवर्तन हुआ है।

Share this News...