बंगाल : पुरुलिया में भीड़ देख गदगद हुईं ममता, कहा- नक्सलियों से भी अधिक खतरनाक बीजेपी

चांडिल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ फिर एक बार आक्रामक तेवर दिखाया है। ममता बनर्जी ने भाजपा को नक्सलियों से भी अधिक खतरनाक कहा। उन्होंने कहा कि यदि रूपसी बांग्ला में यानी पुरुलिया क्षेत्र में भाजपा घुस गई तो फिर से वह नक्सलियों का दौर लौट आएगा। उन्होंने कहा कि एक समय पुरुलिया क्षेत्र में नक्सलियों का बोलबाला हुआ करता था लेकिन टीएमसी की सरकार ने नक्सलियों को मुख्यधारा में लाया है। नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के लिए नौकरी, स्वरोजगार एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराई है। ममता बनर्जी ने कहा कि बड़े बड़े खतरनाक जानवरों से बड़ी भाजपा पार्टी है, जो हर किसी को निगलकर साफ कर देती हैं।
मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुरुलिया के जयपुर हूटमुड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं, आदिवासी (संथाल) वोटरों को लुभाने के लिए कई बातें की व घोषणा की। ममता बनर्जी ने आदिवासियों की मांग को पूरा करते हुए ओलचिकी लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू जयंती के दिन बंगाल में राजकीय अवकाश देने की घोषणा की। यहां आयोजित जनसभा में भारी संख्या में भीड़ जुटी थी, जिससे ममता बनर्जी गदगद हो गई। टीएमएच की जनसभा में जुटीं भीड़ राजनीतिक हलकों में चर्चा होने लगी। अबतक राजनीतिक गलियारों में आकलन किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के अंतर्गत आने वाली सीटों पर टीएमसी क्लीन बोल्ड हो सकती हैं और भाजपा का कमल खिल सकता है लेकिन इस भीड़ के बाद आकलन का गणित बिगड़ गया है। अब चर्चा है कि पुरुलिया जिले में भाजपा व टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आदिवासी व पिछड़ी जाति बहुलता वाली पुरुलिया जिले में किस पार्टी को जनता समर्थन करेंगी?

Share this News...