पंजाब के स्वास्थ मंत्री कमीशन मामले में गिरफ्तार

:मंत्री विजय सिंगला ने 28 मार्च को कहा था- करप्शन बर्दाश्त नहीं; 57 दिन बाद भ्रष्टाचार पर ही गई कुर्सी
चंडीगढ
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ. विजय सिंगला को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है। ष्टरू मान ने कहा कि सिंगला स्वास्थ्य विभाग में हर काम और टेंडर के बदले 1त्न कमीशन मांग रहे थे।बर्खास्तगी के बाद पंजाब पुलिस के एंटी करप्शन विंग ने सिंगला के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें मोहाली के फेज 8 पुलिस थाने में रखा गया है, जहां सीनियर अफसर उनसे
पूछताछ कर रहे हैं।
खास बात यह है कि पंजाब का स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए विजय सिंगला ने 28 मार्च को कहा था कि वे भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने करप्शन पर जीरो टॉलरेंस का दावा भी किया था। उस बयान के ठीक 57 दिन बाद यानी 24 मई को ष्टरू भगवंत मान ने करप्शन के मामले में ही उन्हें पद से हटा दिया।
सीएम मान ने खुद करप्शन की जांच की
सिंगला के भ्रष्टाचार की शिकायत सीएम भगवंत मान तक पहुंची थी। उन्होंने गुपचुप तरीके से इसकी जांच कराई। अफसरों से पूछताछ की, फिर मंत्री सिंगला को तलब किया गया। मंत्री ने गलती मान ली, इसके बाद उन्हें बर्खास्त किया गया। इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री और ्र्रक्क के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ष्टरू भगवंत मान की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें इस फैसले पर गर्व है।
मंत्री ने बुलाकर कहा, जैसा मेरा ओएसडी कहे, वैसा कर दो
पुलिस कीएफआईआर के मुताबिक डॉ. विजय सिंगला के खिलाफ मोहाली के एसई राजिंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई। इसमें बताया गया कि 58 करो? के कंस्ट्रक्शन वर्क की अलॉटमेंट के बदले सिंगला ने 1.16 करोड़ रुपए मांगे थे। राजिंदर सिंह ने बताया कि एक महीने पहले मंत्री ने उन्हें पंजाब भवन के कमरा नंबर 203 में बुलाया था। उस वक्त मंत्री और उसका ओएसडी प्रदीप कुमार वहां मौजूद था। मंत्री ने
कहा कि मुझे कहीं जाना है। उसका ओएसडी जो भी बात कहे, उसे मान ले और वैसा ही करे। समझो कि मंत्री ही कह रहा है।
एसई राजिंदर सिंह ने बताया कि 8 मई से लगातार मंत्री का ओएसडी प्रदीप कुमार वॉट्सऐप पर कॉल कर परेशान कर रहा था। उससे कमीशन मांगा जा रहा था। 20 मई को राजिंदर सिंह से फिर 10 लाख रुपए मांगे गए थे। एसई राजिंदर सिंह की 30 नवंबर को रिटायरमेंट है। इसलिए उन्होंने रिश्वतखोरी में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया और सीएम भगवंत मान को इसकी शिकायत कर दी।

Share this News...