गिरफ्तारी के बाद IAS पूजा सिंघल सस्‍पेंड,2017 में जिन लोगों ने क्लीन चिट दी उनपर कार्रवाई होगी-CM

रांची, झारखंड सरकार ने IAS पूजा सिंघल की ED द्वारा गिरफ्तारी के बाद उनके निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी है हेमंत सोरेन सरकार के कार्मिक विभाग को पूजा सिंघल के निलंबन वाली संचिका तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूजा सिंघल की गिरफ्तारी पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि – पूजा सिंघल को क्लीन चिट देने वाले नहीं बचेंगे। फरवरी 2017 में जिन लोगों ने पूजा सिंघल को क्लीन चिट दी उन सब पर कार्रवाई होगी।
पूजा सिंघल कुछ देर में निलंबित हो जाएंगी। झारखंड की आइएएस पूजा सिंघल को मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने ईडी की गिरफ्तारी के बाद निलंबित कर दिया है। बुधवार को पूजा सिंघल को दो दिनों की कड़ी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। रांची में ईडी की विशेष अदालत में पूजा सिंघल की पेशी कराई गई है।
झारखंड की खान सह उद्योग सचिव पूजा सिंघल को गिरफ्तार करने की ईडी ने अधिकारिक पुष्टि कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय अब पूजा को कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए अदालत से रिमांड की मांग कर सकता है। पूजा सिंघल को स्‍वास्‍थ्‍य जांच के लिए अस्‍पताल ले जाया गया है।
ईडी ने पूजा सिंघल की गिरफ्तारी मनरेगा घोटाले में संलिप्तता सहित भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य मामलों में मनी लांड्रिंग के तहत की है। ईडी को झारखंड हाई कोर्ट ने जांच का आदेश दिया था।
इससे पहले देशभर के 5 राज्‍यों में आइएएस पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर ईडी ने एकसाथ छापेमारी की थी। करीब 20 करोड़ कैश बरामद होने के साथ यहां से 150 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का पता चला था।

Share this News...