पोटका : पोटका एवं राजनगर थाना की सीमा पर हेंसल में एस्सार पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में हाता के व्यसायी अरुण महतो एवं उनकी धर्मपत्नी उर्मिला महतो की दर्दनाक मौत हो गई है .घटना शुक्रवार देर रात लगभग नौ बजे की बताई जा रही है अरुण महतो अपनी पत्नी उर्मिला के साथ राजनगर के इंटागढ़ गाँव से वैवाहिक समारोह में शामिल हो अपने मोटरसाइकिल से हाता की ओर लौट रहे थे इसी दौरान हाता चाईबासा मुख्य मार्ग पर हेंसल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने इनको चपेट में ले लिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए .घायलों को इलाज हेतु टीएमएच जमशेदपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
अरुण महतो मूलतः राजनगर थाना क्षेत्र के एडल पंचायत के नाटाइरुली निवासी है हाता में इनकी वेल्डिंग की दुकान है और वे वर्तमान में हाता में ही घर बनाकर रह रहे थे,अरुण महतो सामाजिक कार्यो में भी अपना योगदान देते थे इसी को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.
समाचार लिखे जाने तक दोनों का शव टीएमएच अस्पताल में ही है,कागजी प्रक्रिया के उपरांत शवो का पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार होगा.