पोटका थाना के नवनियुक्त चौकीदार की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

पोटका : झारखंड ग्रामीण पुलिस के नवनियुक्त चौकीदार पोटका थाना के ज्योति हेम्ब्रम की हत्या मंगलवार को छोटा सिगदी में गला रेतकर कर दी गई है .घटना मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे की है पोटका थाना में कार्यरत नवनियुक्त चौकीदार कालिकापुर पंचायत के केन्डमूड़ी निवासी ज्योतिका हेम्ब्रम पोटका थाना से अपने घर लौट रही थी इसी दौरान थाना से आधे किलोमीटर दूरी पर छोटा सिगदी सड़क पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गला रेत उसकी हत्या कर दी गई .घटना की सूचना मिलते ही पोटका के थाना प्रभारी मनोज मुर्मू, बीडीओ अरुण मुंडा,सीओ निकिता बाला समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे है.पुलिस मामले में संदिग्ध लोगों को पकड़ने हेतु छापेमारी अभियान शुरू कर दी है .

Share this News...