पुलिस मास्क और हेलमेट जाँच मे उलझी-मनोज मिश्रा

jamshedpur 21 january शहर की विधि व्यवस्था और ट्रैफ़िक दोनों भगवान भरोसे चल रहे है, पुलिस जहां मास्क और हेलमेट जाँच मे उलझी है तो वहीं अपराधी अपनी योजनाओं को कामयाब बनाने मे लगे है, उक्त बातें झारखण्ड ह्यूमन राइट्स कॉन्फ्रेंस के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने भुइयांडीह मे आयोजित एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही | उन्होने बताया कि जेएचआरसी ने मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर मामले मे संज्ञान लेने की मांग की है | उन्होने कहा है कि शहर मे आपराधिक घटनाये थमने का नाम नही लें रहीं है, उन्होने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मानगो उलीडीह के महिला दरोगा को जब फोन पर अश्लील मेसेज भेजे जा रहे है तो आम लोगों की क्या बिसात है, इससे अपराधियो के हौसलो का अंदाजा लगाया जा सकता है | उन्होने कहा कि वर्तमान समय मे सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है पर सड़क से जुड़ी जनता की समस्याओं की ओर किसी का ध्यान नही जा रहा है | शहर के अनेक मुख्य मार्गो पर सुबह और शाम अक्सर जाम पाया जा रहा है,जिससे आम लोगों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है, वहीं अनेक स्थानों की सड़के टूटी फूटी है, इसे देखने वाला कोई नही है| आम जनता रोड टैक्स चुकाती है, सड़को पर जनता का अधिकार है, उसे साफ सुथरा चौड़ा सड़क, बेहतर ट्रैफ़िक और पैदल चलने के लिए पार्किंग उपलब्ध कराया जाना चाहिए, परन्तु जनता को उक्त सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय उन्हे प्राप्त पार्किंग को भी वाहन स्टैंड बनाकर सरकार द्वारा पैसे कमाए जा रहे है, यह गलत है,, यह कैसा सड़क सुरक्षा अभियान है, जो सवालों के घेरे मे है? जेएचआरसी ने पुरे मामले पर मुख्यमंत्री से संज्ञान लेने की मांग की है, कार्यक्रम मे संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा के साथ सलावत महतो, गुरमुख सिंह, श्याम लाल, जगन्नाथ मोहंती, अभिजीत चंदा, आर सी प्रधान, ऋषि गुप्ता, किशोर वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, हरदीप सिद्दू, आर के दास, संतोष कुमार सहित अन्य शामिल थे |

Share this News...