29 मई को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं PM मोदी, बिहार को देंगे करोड़ों रुपये के परियोजनाओं की सौगात ,एयरपोर्ट से लेकर फोरलेन

बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पीएम मोदी 29 मई की शाम पटना पहुंचेंगे और उसी शाम अरबों की लागत से तैयार हुआ पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को पीएम ग्रीन बिल्डिंग मॉडल के तौर पर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद वे राजधानी में रात्रि विश्राम करेंगे. 30 मई को प्रधानमंत्री विक्रमगंज (रोहतास) में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और उसी दिन वापस लौट जाएंगे.
बिहार को मिलेगी करोड़ों की सौगात

अपने दौरे के दौरान पीएम बिहार को करोड़ों रुपये के परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें पटना से सासाराम, वाराणसी-रांची फोरलेन हाई-वे, नवीनगर में 600 मेगावट के पावर प्लांट और बिहटा एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास होना है.
विक्रमगंज से करेंगे चुनावी शंखनाद

पीएम मोदी का यह दौरा बिहार में लोकसभा चुनाव की बिसात पर भाजपा-जदयू गठबंधन की एकजुटता और चुनावी तैयारियों को धार देने के मकसद से बेहद अहम माना जा रहा है. इस दौरे को भाजपा का चुनावी शंखनाद और बिहार में एनडीए की ताकत दिखाने वाले बड़े आयोजन के रूप में देखा जा रहा है. विक्रमगंज में प्रस्तावित सभा में लाखों लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है. सोन नदी के किनारे स्थित जिस क्षेत्र में पीएम मोदी सभा करेंगे वह इलाका पश्चिमी बिहार की राजनीति में निर्णायक प्रभाव रखता है.

पीएम मोदी और सीएम नीतीश होंगे साथ

भाजपा सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. जदयू ने दोनों कार्यक्रमों में सीएम की संभावित उपस्थिति के संकेत दिए हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा और प्रशासनिक महकमा दोनों अलर्ट मोड पर हैं. एसपीजी ने पटना एयरपोर्ट और विक्रमगंज में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है. पुलिस मुख्यालय ने स्पेशल ब्रांच के आला अधिकारी भी इसमें सहयोग कर रहे हैं.

Share this News...