71000 युवाओं को पीएम मोदी ने दिया नियुक्ति पत्र, बोले – अमृत काल में देश के विकास का सारथी बनें

नई दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मंगलवार को रोजगार मेला में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा, “महामारी और युद्ध के बीच, दुनिया भर के युवाओं के सामने नए अवसरों का संकट है। विकसित देशों में भी विशेषज्ञों को एक बड़े संकट की आशंका है। ऐसे समय में, अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ कहते हैं कि भारत के पास आर्थिक क्षमता प्रदर्शित करने और नए अवसरों को बढ़ावा देने का सुनहरा अवसर है।”
पीएम मोदी ने दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले में 71,000 के करीब युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें। इस मौके पर उन्होंने कहा, “देश के युवाओं को रोजगार के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का यह अभियान आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।”
प्रधानमंत्री ने नौकरी पाने वालों से कहा, “आपको यह नई जिम्मेदारी एक खास दौर में मिल रही है। देश अमृत काल में प्रवेश कर गया है। हम सब ने इस अवधि में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को प्राप्त करने के लिए आप देश के ‘सारथी बनने जा रहे हैं।” प्रधानमंत्री ने युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि युवाओं की प्रतिभा और उनकी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

Share this News...