PLFI नक्सली हथियार के साथ धराया दो भागने में सफल रहे

चक्रधरपुर ।
पुलिस अधीक्षक चाईबासा को गुप्त सूचना मिली थी कि आनंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पतियार बोरोटिका रंगामाती, जमितिरि, व गोइलकेरा थाना के गांव रोवाम में प्रतिबन्धित नक्सली संगठन PLFI के कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहू जी
अपने 68 सहयोगियों के साथ भ्रमण सील होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रणव आनंद झा सहायक पुलिस अधीक्षक अभियान पश्चिमी सिंहभूम, नाथू सिंह मीणा अपर पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर। विमलेश कुमार त्रिपाठी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में छापामारी किया गया छापामारी के क्रम में आनंदपुर थाना अंतर्गत ग्राम जमितिरि के पास पहुंचा तभी अचानक पतिहार के तरफ से एक काला रंग का अपाचे मोटरसाइकिल में तीन व्यक्ति आ रहे थे इसी बीच उन तीनों की नजर पुलिस पर पड़ गई। जिसके बाद उसमें सवार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से उतरकर जंगल तरफ तथा मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल लेकर वापस पतियार की तरफ भागने लगा यह देख छापामारी दल तीनों के भागने की दिशा में दौड़ा कर मोटरसाइकिल से पीछा किया जाने लगा ।
पीछा करने के क्रम में काला रंग का जैकेट पहना हुआ व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया। ग्रिप्तार नक्सली का नाम लगनु मछुआ उर्फ अर्जुन है जिसके पास से तलाशी के क्रम में हथियार गोली एवं अन्य सामान बरामद हुए शेष दो व्यक्ति पहाड़ का लाभ उठाकर भाग गए।बरामद एक 315 राइफल के साथ 7.62 एसएलआर जिंदा राउंड 19। .315 बोर की जिंदा राउंड 111।02 खोखा।10मोबाइल।01 पाउच।एक काला बैग।एक मोबाइल पॉवर बैंक इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा द्वारा दी गई।

Share this News...