दिल्ली में अब फ्री बिजली नहीं, सब्सिडी वैक्लपिक होगी

दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, दिल्ली में अब बिजली सब्सिडी वैक्लपिक होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में बहुत लोगों को फ्री में बिजली मिलती है, इसके लिए दिल्ली सरकार सब्सिडी देती है.
दिल्ली के सीएम कई लोगों ने कहा कि ”हम लोग सक्षम हैं, हमें फ्री बिजली नहीं चाहिए. इसका इस्तेमाल आप विकास के लिए करें. अब हम लोगों से पूछेंगे कि क्या उन्हें बिजली की सब्सिडी चाहिए? अगर वे कहेंगे की चाहिए तो हम देंगे और वे कहेंगे कि नहीं चाहिए तो हम नहीं देंगे. 1 अक्टूबर से दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली की सब्सिडी दी जाएगी जो लोग बिजली की सब्सिडी मांगेगे.”
सीएम केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने दिल्ली स्टार्टअप नीति को पारित किया है. इस नीति में आप सरकार स्टार्ट-अप में मदद करेगी, जो युवा अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं, दिल्ली सरकार उनकी मदद करेगी. पैसे की मदद के साथ-साथ अन्य तरह की भी मदद दिल्ली सरकार करेगी. दिल्ली सरकार ढेर सारी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.”
सीएम ने आगे कहा, ”दिल्ली के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार कारोबार शुरू करने में मदद करेगी. दिल्ली सरकार के किसी भी कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र अगर स्टार्टअप करना चाहता है और पढ़ते-पढ़ते उसने कोई प्रोडक्ट बनाया तो दिल्ली सरकार उसे पढ़ाई के लिए 2 साल तक की छुट्टी देने के लिए भी तैयार है, ताकि वह छात्र अपना पूरा समय अपने प्रोडक्ट पर लगा सकें.”
ADVERTISEMENT

Share this News...