नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, फिर लेंगे शपथ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।इस्तीफा सौंपने के पहले एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में जदयू विधायकों की बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री सीधे राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा सौपा ।सूत्रों की माने तो थोड़ी देर में भाजपा विधायकों का मुख्यमंत्री आवास में पहुंचना शुरू हो जाएगा उसके बाद भाजपा एवं हम विधायकों का समर्थन पत्र लेकर मुख्यमंत्री फिर राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण तुरंत कर लिया जाएगा। राज भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी शुरू हो गई है। यह माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कोटे से दो मुख्यमंत्री भी साथ ही शपथ लेंगे नीतीश कुमार नवीन बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वे राज्यपाल को अपना इस्तीफा देकर आ रहे हैं ।उन्होंने कहा कि जो कुछ सरकार में हो रहा था वह ठीक नहीं था ।आप देख रहे होंगे कि मैं पिछले कुछ दिनों से बोलना बंद कर दिया था अब पुराने गठबंधन के साथ एक बार फिर बातचीत हो रही है ।यह पूछे जाने पर कि आप फिर कब शपथ ले रहे हैं नीतीश कुमार ने कहा कि अभी उन साथियों से बात होगी और वे भी ही आकर आपको सब बताएंगे।

Share this News...