हत्या आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा : थाना प्रभारी
चौका : कुकड़ू प्रखंड के नीमडीह थाना क्षेत्र के हाईतिरुल गांव के काशीडीह टोला स्थित जुड़िया के समीप एक गोवंश की अज्ञात लोगो द्वारा हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद गांव के कुछ युवक घटनास्थल पर पहुंचे। गोवंश हत्या आरोपी ग्रामीणों के भीड़ को देखते ही भाग खड़े हुए। मौके पर नीमडीह पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता पुलिस दल के साथ घटना स्थल पहुंचे, साथ ही कुकड़ू प्रखंड के बीडीओ, अंचल कर्मचारी, प्रखंड पशु चिकित्सक पहुंचे। नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मौके से आरोपी फरार हे, अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही हे। थाना प्रभारी ने कहा कि गौवंश हत्या आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि नीमडीह थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। मृत गौवंश को जेसीबी मशीन से गड्ढा खोद कर गाड़ दिया गया। मौके पर कुकड़ू प्रखंड के बीडीओ सह अंचल अधिकारी राकेश कुमार गोप, अंचल कर्मचारी साइमन टीयू, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, मुखिया लालू माझी, पंचायत समिति प्रतिनिधि महेंद्रनाथ सिंह मुंडा, सहित तिरुलडीह पुलिस दल मौजूद थे।