22 साल के बाद न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को उनकी धरती पर टेस्ट में हराया,सीरीज भी अपने नाम किया


आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से ठीक पहले इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कीवी टीम को 1-0 से जीत मिली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया। कीवी टीम ने अपने रेगुलर कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कमाल की सफलता हासिल की। दोनों देशों के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम को 8 विकेट से जीत मिली। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 38 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 2 विकेट खोकर 41 रन बनाए और मैच में जीत दर्ज की ली।
न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड की धरती पर 22 साल के बाद किसी टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की। इससे पहले कीवी टीम को इंग्लैंड की धरती पर 1999 में टेस्ट सीरीज में जीत मिली थी। दूसरे टेस्ट मैच में केन की जगह टॉम लाथम ने कीवी टीम को लीड किया था और उन्होंने नाबाद 23 रन बनाए और टीम के लिए विनिंग बाउंड्री भी लगाई। इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच अब तक इंग्लैंड में कुल 18 टेस्ट सीरीज खेली गई है जिसमें तीसरी बार न्यूजीलैंड को जीत मिली। इससे पहले कीवी टीम ने इंग्लैंड की धरती पर 1986 और 1999 में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी। वहीं साल 2014 के बाद इंग्लैंड की टीम को पहली बार अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज में हार मिली।
इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 122 रन बनाए और उन्हें सिर्फ 37 रन की लीड मिली। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 38 रन का आसान टारगेट मिला जिसे इस टीम ने हासिल कर लिया। मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और दूसरी पारी में कीवी गेंदबाज मैट हेनरी व नील वैगनर ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लिश टीम की हालत खराब कर दी। वहीं ट्रेंट बोल्ट व एजाज पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए। इस मैच के लिए कीवी टीम में छह बदलाव किए गए थे और टिम साउथी जैसे गेंदबाज को आराम दिया गया था फिर भी टीम को जीत मिली। वहीं इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 303 रन बनाए तो वहीं कीवी टीम ने पहली पारी में 388 रन बनाए थे। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।

Share this News...