राष्ट्रपति ने पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने का किया स्वागत, कहा- ‘देश के लिए गर्व की बात

नई दिल्ली
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विपक्ष के बहिष्कार के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व एवं अपार हर्ष की बात है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन देश के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा। उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने भी इसे देश के विकास का साक्षी करार दिया। राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति के संदेश को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने पढ़ा।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में नए संसद भवन को देश के लिए मार्गदर्शक करार देते हुए कहा कि यह देश को नई दिशा देगा और हमारी लोकतांत्रिक यात्रा में मील का महत्वपूर्ण पत्थर साबित होगा है। यह भवन देश के कोने-कोने के भिन्न-भिन्न श्रेष्ठ विचारों को प्रतिबिंबित करेगा।
नया संसद भवन आगे भी हमारे विकास का साक्षी रहेगा

प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के मौके के बारे में राष्ट्रपति ने कहा कि यह हमारी विविधता को भारतभूमि के सबसे उत्तरी छोर से दक्षिण तक, पूर्वी सीमा से पश्चिमी तटरेखा तक रहने वाले सभी देशवासियों के लिए अत्यंत गौरव एवं अतुलनीय आनंद का अवसर है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की विकास यात्रा की ऐतिहासिक घड़ी में बना नया संसद भवन आगे भी हमारे विकास का साक्षी रहेगा। आत्मनिर्भर भारत बनाने से लेकर जनता की जरूरतों की पूर्ति एवं समग्र गरीबी उन्मूलन तक यह भवन अनेक ऐतिहासिक पलों का अध्याय लिखेगा।

Share this News...